¡Sorpréndeme!

Mohammed Hafeez set to retire after T20 World Cup 2020 |वनइंडिया हिंदी

2020-03-31 134 Dailymotion

Hafeez said that he will retire from international cricket after the T20 World Cup that is slated to begin from October in Australia. But due to the Coronavirus outbreak, there are doubts over the tournament going ahead as of now. Despite retiring from international cricket, Mohammad Hafeez will continue playing cricket as a freelancer in different leagues across the globe. The 39-year-old recited that he is not thinking much about the future. He might also become a coach.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ ने संन्यास लेने का फैसला किया है. टी20 विश्वकप के बाद मोहम्मद हफीज क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. बस क्रिकेट छोड़ने से पहले वो एक बार और पाकिस्तान की तरफ से टी20 विश्वकप खेलना चाहते हैं. हफीज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना और इसमें टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा.

#MohammedHafeez #T20WC2020 #PCB